डकैती की योजना बनाने 5 गिरफ्तार, दो फरार

कालरी की वर्कशॉप थी निशाने पर, घातक हथियार हुए बरामद
(शंभू यादव+91 9826550631)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि धनपुरी थाना पुलिस ने बगवार कॉलरी के स्टोर व वर्कशॉप में डकैती डालने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी धनपुरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बंगवार कालरी के पीछे घोघरा नाला के ऊपर जंगल में कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर बंगवार कालरी के वर्कशॉप व स्टोर में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
घातक हथियार के साथ हुए गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना के बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक संतुलाल धुर्वे व पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही कर बंगवार कॉलरी के पीछे घोघरा नाले के जंगल से मोहम्मद इब्राहिम पिता अब्दुल रब निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी, मोहम्मद राजा लंगड़ा पिता मोहम्मद सलीम निवासी बगैहा पुलिया के पास, लल्लू कोल पिता रामकुमार कोल निवासी ग्राम सिरोंजा थाना खैरहा, रघु सिंह पिता रामरतन गोड निवासी ग्राम सिरोजा थाना खैरहा, गुड्डू बैगा और छैला निवासी ग्राम बडी कला थाना धनपुरी को घातक हथियारों तलवार, चाकू, बका, सब्बल, राड के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार व अन्य सामान जप्त किया है।
इनकी रही भूमिका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य बदमाश मनीष जायसवाल तथा पंजी उर्फ राजा लोधी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उपनिरीक्षक संतु लाल धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, राजेंद्र तिवारी, आरक्षक गजेंद्र सिंह, राजेश की भूमिका सराहनीय रही।