दीनदयाल की पुण्य तिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया
(Shubham Tiwari-7879308359)
शहडोल । भारतीय जनता पार्टी मंडल सोहागपुर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर समर्पण एवं संकल्प दिवस का कार्यक्रम संभागीय कार्यालय में आयोजित किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विश्नानी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष सुशील शर्मा, विशिष्ट अतिथि रमेश कोल, अनिल द्विवेदी रहे।
आदर्शाे को किया याद
पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर समर्पण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा समर्पण एवं संकल्प दिवस के विषय में विस्तार से अपनी बात रखी, इसके पश्चात मंडल सोहागपुर के आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी कैलाश विश्नानी के द्वारा भी समर्पण के लिए अपनी बात रखी एवं मंच का संचालन मंडल के महामंत्री सुनील शर्मा के द्वारा किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में दाऊ राम पांडे, सुरेश शर्मा, राजाराम पांडे, दिलीप द्विवेदी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राकेश तिवारी, संजीव श्रीवास्तव, श्रीपद मिश्रा, प्रदीप पटेल, रामचरण पटेल, भोला कुशवाहा, रामनिवास गुप्ता, आजाद सिंह, निलेश सिंह, राजेश सिंह, राजेश सिंह बरखेड़ा, रामलाल बैगा, जीवन बैगा, रामचंद्र पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवंं पदाधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल सोनी के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप 1 मिनट का मौन भी रखा गया।