दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

0

(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। थाना अन्तर्गत क्षेत्र अंतर्गत दोपहर लगभग 3 बजे के आस-पास दो सड़क दुर्घटनाये हुई, जिसमे पहली दुर्घटना जी.एम.काम्प्लेक्स के पास हुई, जहां दो मोटर सायकलो की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमे विजय मनहर उम्र करीब 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, चार घायलो का इलाज जारी है, वहीं दूसरी घटना एन एच 43 में जोहिला पेट्रोल पम्प के पास एक स्कूल बस एमपी 54पी 0205 और एक कार यूपी 70 एवाई 5868 का एक्सीडेंट हो गया, जिसमे कार में सवार महिला की मौत हो गयी, कार चालक भी घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है, कार मंगठार कालोनी का सत्यम सिंह पिता प्रेम सिंह चला रहा था, जिसका इलाज बिरसिंहपुर पाली के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed