नायब तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह मसराम का आकस्मिक निधन, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने व्यक्त की शोक संवेदना

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। ज़िले के अनुविभागीय कार्यालय पुष्पराजगढ़ में पदस्थ नायब तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह मसराम का भोपाल में गत रात्रि हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। श्री मसराम भोपाल में एमपीएलआरसी में हुए संशोधनों का प्रशिक्षण प्राप्त करने गए थे। इस दौरान आप पीलिया की शिकायत के कारण भोपाल में निजी अस्पताल में उपचार लिए गए और हृदयाघात की वजह से आपका निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि मसराम सिकल सेल डिसऑर्डर से पीड़ित थे। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने श्री मसराम के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आपके परिवार जनो को इस हृदयविदारक घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी ने बताया कि दिवंगत श्री मसराम एक योग्य एवं कर्मठ अधिकारी थे। सौंपी गयी ज़िम्मेदारियों को समय से पूर्ण करना आपका चरित्र था।आपने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के ने श्री मसराम के आकस्मिक निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में सक्रिय भूमिका निभाकर सुव्यवस्थित एवं निर्बाध निर्वाचन संपन्न कराने में श्री मसराम ने उत्कृष्ट भूमिका निभायी। दिन प्रतिदिन के कार्यों का भी पूरी ज़िम्मेदारी से आपके द्वारा निर्वहन किया गया।तहसीलदार पुष्पराजगढ़ पंकज नयन तिवारी ने नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह मसराम के आकस्मिक निधन को व्यक्तिगत रूप से अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा यह भारी शोक का दिवस है। राजस्व परिवार से आज एक होनहार अधिकारी सदा के लिए अनंत ब्रह्मांड में विलीन हो गया। मेरे लिए असहनीय पीड़ा है कि मैंने अपने छोटे भाई, हर पल के सहयोगी, कुशल नेतृत्व के धनी , सदैव हँसमुख व्यक्तिव को खो दिया। श्री मसराम का जन्म 14 नवम्बर 1988 को हुआ था, आप अपने पीछे पिता फूलसिंह मसराम शिक्षक एवं माता श्रीमती मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर डिंडोरी,पत्नी श्रीमती रश्मि सिंह मसराम तथा छोटे भाई चेतन सिंह मसराम को छोड़ गए हैं। अनूपपुर ज़िले के राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत समस्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपके निधन पर शोक व्यक्त किया है।