नेशनल लोक अदालत में 65 प्रकरणों का निराकरण*

नेशनल लोक अदालत में 65 प्रकरणों का निराकरण*

राजेंद्रग्राम ।व्यवहार न्यायालय राजेंद्रग्राम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डॉ सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दांडिक सिविल विविध मोटर दुर्घटना दावा विद्युत अधिनियम धारा 138 एन आई एक्ट एवं नगर पालिका नगर परिषद बैंकों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया गया जिसमें कुल 65 प्रकरण का निराकरण किया गया न्यायाधीश वर्ग 1 सुशील कुमार अग्रवाल की खंडपीठ में 33 प्रकरण तथा न्यायधीश वर्ग 2 सीताशरण यादव की खंडपीठ में 32 सिविल एवं क्रिमनल प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया गया तथा न्यायालय द्वारा पक्षकारो को फलदार पौधे भी वितरित किये गये न्यायाधीश वर्ग 1 सुशील कुमार अग्रवाल की खंडपीठ मे बैंको की बकाया अवार्ड राशि 65हजार रूपये प्राप्त हुई नेशनल लोक अदालत सफल बनाने में अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर चंद्रवंशी उपाध्यक्ष अमृत सोनवानी सचिव अनुराग श्रीवास्तव सह सचिव पुष्पेन्र्द मिश्रा विनोद सिंह शारदा गुप्ता सुरेश कुर्मेश्वर राजनारायण गौतम धीरेंद्र पांडे देवी सिंह अजय पाठक अजय वनाफर एवं न्यायालय स्टाफ का प्रमुख रूप से योगदान रहा।

You may have missed