नो प्लास्टिक वेस्ट कल्चर लाने के उद्देश्य कलेक्टर समेत आम जन दौड़े अनूपपुर की गलियों में

0

Ajay Namdev- 7610528622

साफ़ सफ़ाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

अनूपपुर । प्लास्टिक के उपयोग के ख़तरों के प्रति आम जनो में जागरूकता लाने एवं नागरिकों को स्वच्छ जीवन शैली अपनाने का संदेश देने के उद्देश्य से अनूपपुर ज़िला मुख्यालय में प्लाग रन मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी, परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण ऋषि सिंघई समेत नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
कलेक्ट्रैट कार्यालय से प्रारम्भ इस रन में सड़कों के आस पास उपस्थित प्लास्टिक वेस्ट, अन्य कचड़ा, रोड के समीप स्थित ड्रेन की साफ़ सफ़ाई करते हुए समस्त सदस्य कोतवाली तिराहे तक पहुँचे। रास्ते में सदस्यों ने साफ़ सफ़ाई के लिए पर्यावरण मित्र कपड़े के थैलों का प्रयोग किया। इस दौरान श्री ठाकुर ने अनूपपुर के निवासियों को प्लास्टिक निर्मित सामान का कम से कम प्रयोग करने, रोज़मर्रा की गतिविधियों हेतु कपड़े के थैले लेकर चलने, गीले कचरे, सूखे कचरे के व्यवस्थित संधारण एवं नियोजन में सहयोग करने का आह्वान किया।


कलेक्टर ने कहा स्वच्छ पर्यावरण की संकल्पना को प्राप्त करने के लिए पुनरुपयोग, पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव डालने वाले पदार्थों एवं सामग्रियों कम से कम उपयोग एवं बहिष्कार तथा पुनर्चक्रण हेतु वेस्ट का व्यवस्थित संधारण सभी नागरिकों की जीवन शैली में आना आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के इस वैश्विक अभियान में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक वेस्ट अपघटित हो पर्यावरण चक्रण में शामिल होने में बहुत लम्बा समय लेते हैं कुछ प्लास्टिक वेस्ट कभी अपघटित नही होते इनके प्रयोग से पर्यावरण को अपूर्णनीय क्षति पहुँचती है। पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में शामिल होकर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। आइए हम सब प्रण करें कि अनूपपुर के सभी नागरिक पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में आगे आकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँगे एवं अन्यो को भी प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *