पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने लगाई फांसी
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औढेरा में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर जान दे दी। विवेचना अधिकारी मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि म्रतक सुखराम पिता रामदीन बैगा उम्र 22 साल का विवाह बीते वर्षो पाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमुहाई में हुआ था। म्रतक की पत्नी गर्भवती होने के कारण अपने मायके चली गई थी जिसे लेने म्रतक अपनी ससुराल गया हुआ था लेकिन ससुराल के लोगो ने यह कह दिया कि कुछ दिन बाद ले जाना जिसके बाद म्रतक अपने घर आया और दो दिन बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना आरम्भ कर दी है।