पुलिस अधीक्षक से हुई भ्रष्ट बैंक प्रबंधक की शिकायत, गरीब का पैसा जमा करा दिया प्राइवेट कंपनी में

0

Ajay Namdev- 7610528622

जमुना। एक गरीब महीने भर से अपनी फरियाद लेकर दर-दर की ठोकरे खाता फिर रहा है, गरीब का पैसा एक शाखा प्रबंधक ने कमीशन के चक्कर में प्राइवेट कम्पनी में जमा करा दिया। जब इसकी शिकायत होने लगी तो पहले शाखा प्रबंधक पैसा वापस करने की बात करने लगे, लेकिन बाद में मुकर गये और वह धमकी देने पर उतारू हो गये है कि जहां जाना हो, जाकर शिकायत कर दो। उनका कुछ बिगडऩे वाला नहीं है, ऐसी स्थिति में गरीब सिद्धू अपनी फरियाद लेकर अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के पास पहुॅचा जहां पर उसने न्याय की गुहार लगाई है। 

यह है मामला 

कोतमा थानांतर्गत अंतर्गत ग्राम बेडिय़ा के निवासी सुदधू साहू आत्मज स्व. विशेषर साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि उमरदा में जमीन थी जिसको वेलस्पन कम्पनी द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था जिसके उपरांत भूमि का मुआवजा रकम प्राप्त हुआ था। उस रकम के गांव बेलियाबाड़ी निवासी कृष्णावतार पाण्डेय प्रबंधक ग्रामीण बैंक कोतमा द्वारा ग्रामीण बैंक सकोला में खाता खुलवाकर जमा करा दिया गया था। पीडि़त के उक्त खाते से 2 लाख रूपये कृष्णावतार पाण्डेय एवं उसका बड़ा बेटा पंकज पाण्डेय के द्वारा अर्थात मल्टी स्टेट क्रेडिट कॉपोरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम जमा करा दिया गया और कहा गया कि 3 वर्ष में उक्त रकम डबल हो जायेगी। 

शिकायतकर्ता करता था मजदूरी

कृष्णावतार के यहां 30 वर्षो से सुद्धू साहू मजदूरी कर रहा था जिसके विश्वास पर कृष्ण्णावतार कहने पर पैसा जमा करा दिया था। कृष्णावतार ने कहा था यदि कम्पनी पैसा नहीं देती है तो हम तुम्हारी पूरी रकम ब्याज सहित वापस करेगें। अगर हम नहीं करते है तो तुम हमारी 2 एकड़ की जमीन बेचकर अपना पैसा वसूली कर लेना। कृष्णावतार बैंक में मैनेजर है तो उस स्थिति में उनका एवं उनके लड़के द्वारा दिलाये जा रहे भरोसे से हम सहमत हो गया।कमीशन के चक्कर में कृष्णावतार द्वारा कमीशन कम्पनी के खाते में 2 लाख रूपये दिनांक 17 जुलाई 2012 को स्थानांतरण करा दिया गया जो 3 वर्ष की अवधि के लिया था जिसकी रसीद प्रमाण दिया गया उक्त रकम जमा कराने के बाद 3 वर्ष गुजर जाने के पश्चात कृष्णावतार पाण्डेय एवं पंकज पाण्डेय से रकम निकलवाने को कहा तो दोनों के द्वारा आज कल रकते हुए बात को टाल मटोल किया जा रहा और कहा जा रहा था कि कम्पनी से पैसा आ रहा है, लेकिन कुछ दिन लगेंगे ऐसा कह कहकर सुद्धू को गुमराह किया जा रहा है। 

शिकायत कर की कार्यवाही मांग 

6 अगस्त 2018 को पैसा की मांग को लेकर कोतमा थाना जाकर रिपोर्ट लिखने को कहे तो, लेकिन कोतमा थाना प्रभारी के द्वारा रिर्पोट नहीं लिखी गई। इसके उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पास आवेदन पत्र दिया। जिसकी जांच अनुविभागीय पुलिस अधीकारी कोतमा को सौंपी गई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या उससे न्याय मिल पाता है या फिर एक फाईल कहीं गुम हो जायेगी। 

इनका कहना है- हम अभी अमरकंटक जा रहे है, लौटकर आते है इस मामले को दिखवाते है यदि शिकायत आयी होगी तो उसकी जांच करवाते हैं।एस.एन.प्रसादअनुविभागीय पुलिस अधिकारी, कोतमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed