पूर्व विधायक की ट्रेन में गोली मारकर हत्या
एक्सप्रेस से जा रहे थे अहमदाबाद
रात 12 से 2 बजे की बीच हुई घटना
उमड़ पड़ा समर्थकों का हुजूम भी
अहमदाबाद। जयंती भानुशाली भाजपा के पूर्व विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे भुज से अहमदाबाद जा रहे थे। वे कच्छ क्षेत्र के भाजपा के बड़े दिग्गज नेता थे। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जयंति भानुशाली भुज से ट्रेन नंबर 19116 सयाजी नगरी एक्सप्रेस से अहमदाबाद जा रहे थे। गत देर रात 12 से 2 बजे के दौरान यह घटना हुई। एसी कोच में कटारिया- सूरजबारी रेलवे स्टेशन के बीच हत्यारों ने साइलेंसर रिवोल्वर से उनके सीने और आंख के पास गोली मार कर हत्या कर दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता जंयति भानुशाली कच्छ के अबडासा से विधायक रह चुके है फिलहाल वे स्टील अथोरिटी आफ इंडिया के बोर्ड में डायरेक्टर थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को मालिया-मियाणा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। जंयती भानुशाली के शव मालिया-मियाणा सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के चलते ट्रेन को तीन घंटे तक स्टेशन पर रोक दिया गया था। फिलहाल हत्यारे फरार है। हत्या किस कारण से हुई इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। उनकी छानबीन की जा रही है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन मालिया मियाणा रवाना हो गए है। अहमदाबाद स्थित उनके निवास स्थान पर भाजपा के स्थानीय नेताओं सहित समर्थकों का हुजूम भी उमड़ पड़ा है।