पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। कोरोना महामारी में भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। लगातार केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के कीमत बढ़ा कर जनता की जेब ढीली करने में लगी हुई है। मोदी सरकार के इस जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस विरोध करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस द्वारा 24 जून को पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कांग्रेसजनों से अनुरोध किया है कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन करें । 24 जून को कलेक्ट्रेट के सामने 11 बजे कांग्रेस प्रदर्शन करेंगी तथा कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी। जिला कांग्रेस कमेटी सोशल डिस्टेंसिन का पालन करते हुए पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल के दामों को घटाने कि केंद्र की मोदी सरकार से मांग करेगी । इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेस भवन में बैठक भी रखी गई है।