फिर उठी ब्यौहारी को जिला बनाने की मांगहिन्दू समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
ब्योहारी। नगरीय क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निदान तथा क्षेत्र के विकास को लेकर स्थानीय हिन्दू समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से नगरीय क्षेत्र के विकास की मांग करते हुए। सामूहिक मांगपत्र प्रेषित किया। जिसमें ब्योहारी क्षेत्र के युवाओं के रोजगार हेतु क्षेत्र मे फैक्ट्री कारखाने व सरकारी उद्योग लगाया जाए। जिला बनाने की मांगनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई स्कूल खोला जाएं। यहां छात्राओं के अध्ययन हेतु अलग से कन्या कालेज की व्यवस्था की जाऐ। नगर मे एक बस स्टैंड तक नही है, जिसके लिए स्थाई और व्यवस्थित बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए। नगर का प्रमुख धार्मिक स्थल गोदावल धाम जिसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए। विजयसोता (पपौध) में सोननदी पर पुल का निर्माण कराया जाऐ। ब्योहारी को रीवा-शहडोल रेल लाइन से जोड़ा जाए। नगरपरिषद क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या व्याप्त है। जिसके लिए सभी वार्डो में पाइप लाइन डाल कर पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाए। ब्योहारी को जिला बनाया जाए तथा, नगर का पेट्रोल पम्प घोटाला उजागर किया जाए। आंदोलन की चेतावनीइन दस बिन्दुओं का मांगपत्र हिन्दू समाज पार्टी सहित नगर के जागरूक बुद्धजीवियों ने मुख्यमंत्री को उक्त माँग पत्र प्रेषित कर नगरीय क्षेत्र के विकास की मांग की है। लोगों ने यह भी कहा की अगर सरकार हमारे मांग पत्र के बिंदुओं पर गंभीरता से गौर नहीं करती तो हम सब आन्दोलन की राह चुनेगें।