बच्चों के मध्यान्ह भोजन में लापरवाही
Ajay Namdev-7610528622
डोला। जिले के रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरियाटोला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय झिरियाटोला में तुलसी स्वसहायक समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है जिसमें मीनू के आधार पर कभी भी बच्चों को भोजन नहीं कराया जाता। छात्रों ने बताया कि हमे कभी भी रोटी सब्जी, खीर व पूडी नही दिया गया जबकि मीनू के आधार पर हर दिन अलग-अलग भोजन दिया जाना है जिसके लिए कई बार विद्यालय परिषद के बच्चों द्वारा भूख हड़ताल भी किया जा चुका है। विद्यालय प्राचार्य का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार समूह संचालक को मीनू के आधार पर बच्चों को भोजन कराने के लिए बोला गया लेकिन समूह संचालक द्वारा मनमानी करते हुए बच्चों को सिर्फ दाल चावल व चावल सब्जी ही उपलब्ध कराई जाती है जिसे लेकर विद्यालय के बच्चों द्वारा भूख हड़ताल किया गया था। प्राचार्य द्वारा पंचनामा तैयार कर भूख हडताल पर बैठे बच्चों की जानकारी समूह संचालक राकेश चतुर्वेदी को दी गई। समूह संचालक ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध ना होने के कारण ही विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है जिसके लिए हमारे द्वारा कई बार सेल्समैन को विद्यालय में खाद्यान्न पदार्थ की कमी होने के बारे में जानकारी भी दी गई। यही कारण है कि विद्यालय में समूह द्वारा भोजन का संचालन नहीं कराया जा सका है।