बागी विधायकों ने की प्रेस कांफ्रेंस @ कहा हर स्तिथि को तैयार,उपचुनाव और भाजपा में जाने को भी तैयार

भोपाल। कांग्रेस से बागी होकर बीते 10 दिनों से कर्नाटक के बेंगलुरु में रह रहे विधायकों ने एक बार फिर कांग्रेश के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कमलनाथ को कटघरे में खड़ा किया है सभी विधायकों ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि हम किसी भी परिस्थितियों से सामना करने के लिए तैयार हैं एक सुर में विधायकों ने कहा कि हमारा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने भविष्य में होने वाले चुनावों के लिए भी रास्ते खुले हुए हैं
http://halehulchal.com/
(साभार ANI & HBT)