बिग ब्रेकिंग ….Nh-43 बूढ़ार, थाना के पंचवटी मोहल्ला में डबल मर्डर

0

बिग ब्रेकिंग ….Nh-43 बूढ़ार, थाना के पंचवटी मोहल्ला में डबल मर्डर

 

बुढार । थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी मोहल्ले में स्थित भाजपा नेता प्रेमचंद मिश्रा के स्टोन क्रेशर में बीती रात क्रेशर के चौकीदार और मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई। दोहरे मर्डर कांड की जानकारी मिलने के बाद बुढ़ार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान थोड़ी देर पहले घटनास्थल पर पहुंचे, मृतकों में मटरू बरगाही और समहारु सोनी के नाम बताए गए हैं।

क्रेशर के संचालक प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि दोनों लंबे अरसे से उसके यहां काम कर रहे थे, बीती रात तक सब कुछ सामान्य था , आज सुबह ही उसे यह खबर चली कि चौकीदार और उसके साथ रात में यहां रह रहे समहारु नामक श्रमिक की हत्या कर दी गई है, घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग और मृतकों के परिजन भी यहां पहुंच गए।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी भी यहां पहुंचे , शव का पंचनामा आदि करने की प्रक्रिया के बाद एफ एस एल और आई टी की टीम भी शहडोल से यहां पहुंची , और दोनों ही शवों तथा आसपास के स्थल का को सील कर निरीक्षण किया जा रहा है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि चौकीदार यहां पर रहता था, वहां पास ही लगी कुर्सी पर बैठे- बैठे ही शायद हत्या कर दी गई । जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची, कुर्सी पर ही पड़ा था, वही दूसरा शव के पास के खेत में पाया गया, यह आकलन लगाया जा रहा है कि चौकीदार की हत्या करने के बाद बदमाशों ने जब दूसरी हत्या करनी चाही तो वहां से भाग खड़ा हुआ , लेकिन उसका पीछा करते-करते खेत तक पहुंच गए और वहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई । हत्या किन कारणों से हुई। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मौके पर शव का पंचनामा और जांच करने में लगी हुई है।

थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए डबल मर्डर कांड की खबर पूरे अंचल में आग की तरह फैल गई , जिससे लोगों का जमावड़ा लगने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed