बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने जिप सदस्य ने दिया ज्ञापन, मामला ताप विद्युत गृह चचाई की हठधर्मिता का

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के बाबजूद भी स्थानीय युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, युवाओं की आवाज बनते हुये जिला पंचायत अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 5 की सदस्या श्रीमती स्नेहलता सोनी ने गत दिवस अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक और मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग जबलपुर को पत्र भेजकर मांग की। अमरकटंक ताप विद्युत गृह चचाई में 120 मेगावाट इकाई के डिस्मेंटल का कार्य कर रही सफा मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार से दूर रखा गया है, जबकि कारखाना अधिनियम में स्पष्ट है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होने की दशा में प्राथमिकता के आधार पर उनके कौशल अनुसार उन्हें रोजगार में रखा जाये, लेकिन कम्पनी के द्वारा बाहर से व्यक्तियों को बुलाकर कार्य कराया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
जिला पंचायत सदस्या श्रीमती स्नेहलता सोनी ने दिये पत्र में उल्लेख किया कि जहां वर्तमान समय में पूरे देश के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर प्रबंधन सजग है, लेकिन चचाई ताप विद्युत गृह प्रबंधन द्वारा सफा मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्य करने वाले सैकड़ों युवाओं में से किसी भी की मुसाफरी थाने में दर्ज नहीं है और सुरक्षा विभाग ने भी किसी भी व्यक्ति का चरित्र प्रमाण पत्र मंगाने की जहमत उठाई, ऐसे में कौन आपराधिक किस्म का व्यक्ति कार्य के बहाने ताप विद्युत गृह में प्रवेश कर नुकशान पहुंचा जाये जिसका जबाब मुखिया तक न दे पायें।
रोजगार नहीं तो होगा आंदोलन
बेरोजगार युवाओं का साथ देते हुये जिला पंचायत सदस्या श्रीमती स्नेहलता सोनी ने अधिकारीयों को दिये पत्र में स्पष्ट कहा है की सात दिनों के अंदर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल अनुसार सफा मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में रोजगार नहीं दिया गया तो वह धरना -प्रदर्शन व आंदोलन के लिये मजबूरी बस बाध्य होंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ताप विद्युत गृह प्रबंधन व प्रशासन की होगी अब देखना है की स्थानीय प्रबंधन जागता है या इसके बाद भी वह अपनी हठ धर्मिता में रहेगा।