मंत्री द्वय और प्रांताध्यक्ष के साथ छाएंगे बादल @ श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन व कार्यशाला 28 को

0

मंत्री द्वय और प्रांताध्यक्ष के साथ छाएंगे बादल
– श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन व कार्यशाला 28 को
(चन्दन वर्मा)

शहडोल। मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, आदिम जाति कल्याण, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ कल्याण विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्यसभा टीवी के पूर्व निदेशक राजेश बादल तथा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया का शहडोल जिला आगमन हो रहा है। आगामी 28 फरवरी को विवेकानंद पार्क बाणगंगा शहडोल में आयोजित मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन एवं कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय सम्मेलन का आयोजन जिला इकाई शहडोल के तत्वावधान में आगामी 28 फरवरी को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा पहले सत्र में संभागीय सम्मेलन तथा भोजन भोजन उपरांत पत्रकार कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया, की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थिति की सहमति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही संभागायुक्त आरबी प्रजापति अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी जनार्दन संघ के मुख्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मो. अली कार्यकारी अध्यक्ष एवं शहडोल संभाग के प्रभारी अनिल त्रिपाठी अध्यक्ष मंडल के सचिव मनोज द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल मंचासीन रहेंगे।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभाग इकाई के अध्यक्ष अजीत मिश्रा, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा एवं महासचिव कृष्णा तिवारी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि संभागीय सम्मेलन एवं कार्यशाला में शहडोल संभाग के समस्त पत्रकार साथियों के साथ ही मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारियों, संभागीय जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में जिला संभाग के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है।
प्रतिभाओं का सम्मान
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष राहुल सिंह राणा ने बताएंगे सम्मेलन एवं कार्यशाला के दौरान संभाग के तीनों जिलों में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली एवं उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed