मजदूरी के लिये तीन वर्षों से भटक रहा मजदूर, केदार का दो माह का मजदूरी भुगतान बाकी

0

Ajay Namdev- 7610528622

दिन भर मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले मजदूर के लिये दिन भर की मजदूरी की रकम ही उसके परिवार तथा मजदूर के जीने का आसरा होता है। आफीसर हो या मजदूर हो अगर उसके मेहनत का मूल समय पर नही मिलता तो बिना पैसों के उसका एक दिन भी काटना मुश्किल पड़ जाता है। अनूपपुर जिले के ग्राम पटौराटोला के केदार प्रसाद चर्मकार उम्र 38 वर्ष पिता दीना प्रसाद चर्मकार 2016 से अपनें मेहनत का लगभाग दो माह का मेहनताना के लिये पिछले तीन वर्षों से भटक रहा है। गरीब मजदूर होनें के कारण केदार रामप्रमोद तिवारी के 3 वर्षों से चक्कर काट रहा है, बार-बार, गिड- गिडानें के बाद भी राम प्रमोद केदार की मजदूरी देने का नाम नही ले रहा है। जिससे परेशान होकर केदार ने आजाक थाना अनूपपुर में  रामप्रमोद तिवारी ग्राम उमरिया पो. उचेहरा जिला शहडोल एवं उनका भाई निलेश तिवारी के खिलाख शिकायत दर्ज करवाई है। तथा कानून से न्याय पाने की उम्मीद लगाई है।

अनूपपुर। कोतवाली अंतगर्त केदार प्रसाद चर्मकार उम्र 38 वर्ष पिता दीना प्रसाद चर्मकार, निवासी ग्राम पटौराटोला थाना जैतहरी के द्वारा आजाक थाना अनूपपुर में शिकायत दर्ज काराई। जिसमें बताया कि , लगभग तीन वर्ष पूर्व रामप्रमोद तिवारी ग्राम उमरिया पो. उचेहरा जिला शहडोल एवं उनका भाई निलेश तिवारी द्वारा मुझसे संपर्क किया गया और ये कहा गया कि कार्यालय कलेक्टर अनूपपुर के आदेश क्रमांक-126/ग्रा0से0/प्रा0स्वी0/2016 अनूपपुर दिनांक 21 जनवरी 2016 के अनुसार कार्यालय भवन सहप्रशिक्षण केन्द्र जनपद पंचायत अनूपपुर एवं संख्यकी एवं कार्यालय भवन सहप्रशिक्षण केन्द्र जनपद पंचायत कोतमा एवं संख्यकी में क्रमांक 213  दिनांक 5 जनवरी 2016 राशि दो-दो लाख रूपये का शासकीय कॉन्ट्रक्ट अतिरिक्त कक्ष जनपद कोतमा में बनवाने के लिये ठेका मुझे मिला है। राम प्रमोद तिवारी एवं उसके छोटे भाई निलेश तिवारी के द्वारा केदार प्रसाद चर्मकार से स्वयं संपर्क किया कर केदार को साथ मिलकर काम करनें की बात तय की गई।  जिसमें उक्त दोनों शासकीय भवनों का निर्माण अपने हेल्पर मिस्त्री मूलचंद एवं अपने मजदूरों जो कि लगभग संख्या में 10 मजदूर  के साथ करना तय हुआ। जिसमें मजदूरी शासकीय दर से राम प्रमोद तिवारी द्वारा प्रार्थी एवं उनके मजदूरों को भुगतान किया जावेगा। किंन्तु प्रार्थी एवं उसके मिस्त्री एवं हेल्पर राम प्रमोद तिवारी एवं उसके छोटे भाई निलेश तिवारी ऊपर भरोसा कर शासकीय कॉन्ट्रक्ट अनुसार दोनों भवनों का निर्माण प्रार्थी द्वारा किया गया। जिसके बाद से केदार को रामप्रमोद द्वारा मजदूरी का भुकतान नहीं किया गया।

नही दी गई दो माह की मजदूरी

उक्त कार्य केदार द्वारा 3 फरवरी 2016 से लेकर 31 मार्च 2016 तक किया गया। जब केदार द्वारा अपना तथा मजदूरों का राम प्रमोद एवं उसके भाई से मजदूरी मांगी गई तो उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मेरे ठेके की राशि शासन से स्वीकृत होने पर मजदूरी भुगतान की बात कही गई तथा रामप्रमोंद द्वारा कुछ समय में पैसे का भुगतान का अश्वासन दिया गया।  जिसके बाद से आज दिनांक तक राम प्रमोद द्वारा कोई भी राशी केदार को प्रदान नहीं की गई है। दो माह के मजदूरी के लिये पिछले तीन वर्ष से केदार रामप्रमोद और उसके भाई के घरों के चक्रकर काट रहा है। तीन वर्ष से परेशान मजदूर 2016 से लेकर अभी तक केदार के द्वारा कियेे गये कार्यो की मजदूरी रामप्रमोंद द्वारा नहीं दी गई है। तीन वर्ष से केदार रामप्रमोद और उसके भाई के यहां चक्कर काट रहें है। मजदूरी का भुगतान न होनें से केदार ने अनूपपुर आजक थाना में रामप्रमोद के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed