मानपुर मे बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
(जय प्रकाश शर्मा) मानपुर।उमरिया-शासकीय बालिका छात्रावास मानपुर की बालिकाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शासकीय।बालिका छात्रावास बंधाटोला में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बृजेश कुमार प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल ने जाकर वहां पर उपस्थित बालिकाओं का रूटीन हेल्थ चेकअप किया उक्त छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत संबंधित चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर प्रसाद ने बताया कि यहां पर उपस्थित छात्राओं में से सौ बच्चियों के स्वास्थ्य का परीक्षण आज किया गया है और सभी छात्राओं के रक्त का भी परिक्षण हुआ है साथ ही इनका रूटीन हेल्थ चेकअप भी किया गया इस दौरान 15 को सर्दी खांशी की शिकायत,2 को खुजली की शिकायत और 3 को खून की कमी होना पाया गया है जिसके उपरांत उन्हें संबंधित दवाईयां भी प्रदान की गई इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग की नर्स मनु और ज्योति तथा नरेंद्र गौतम महेंद्र सिंह परिहार और शंकर कोले भी मौजूद थे साथ ही छात्रावास अधीक्षक श्रीमती अमरकली सिंह एवं गायत्री शुक्ला भी थी। चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रसाद ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत छात्राओं को तनाव मुक्त वातावरण में परीक्षा देने के विषय में बताया और हेल्थ टिप्स भी दिए ताकि वे पूरी तन्मयता से परीक्षाएं दे सके और अच्छे से अच्छे अंक लाकर के उत्तीर्ण हो सकें और तनावमुक्त तथा स्वस्थ्य रह सकें।