मानस पाठ का आयोजन

0

(सुरेश मिश्रा+91 84589 45206)
चंनौड़ी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टैंड चंनौडी में अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2005 में पूर्व तहसीलदार गेदन सिंह गहरवार द्वारा हनुमानजी की प्रीतिमा की स्थापना उप तहसील चंनौड़ी में की गई थी। हर वर्ष गहरवार पहुँच कर इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते हैं। उसी वर्ष से हनुमान जी के वर्षगांठ के रूप में 24 घण्टे का मानस पाठ किया जाता है और मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन जिसमें आस पास के भक्त गण पहुँच कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से नायब तहसीलदार भास्कर दत्त गौतम, रामनुजन कुशवाहा, महेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, अंजनी तिवारी, राम सिंह, सुभम गुप्ता पटवारी,सुशील सिंह, चिंतामणि ढीमर,लल्ला ढीमर, पुष्पेन्द्र मिश्रा, उग्रभान सिंह, गणेश मिश्रा, श्रीराम द्विवेदी, सोभन पनिका, भुवन ढीमर और समस्त आसपास कर भक्त जन इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *