युवक फांसी पर झूला
(शंभू यादव+91 98265 50631)
शहडोल। जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत मनोज सिंह पिता छोटे सिंह निवासी जयसिंहनगर मटौली ने अज्ञात कारणों से ग्राम हर्री में फंसी पर झूल गया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक के फूफा धनौरा में रहते है साथ उन्हीं मृतक के अन्य परिजनों को सूचना दे दी गई है, मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले की विवेचना के बाद ही युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसका खुलासा हो सकेगा।