राजस्व अधिकारी कार्य मे लाएँ कसावट – कलेक्टर लोक अदालत के समस्त प्रकरणो का अभियान चलाकर करें निराकरण
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। राजस्व लोक अदालत में सूचीबद्ध प्रकरणो के निराकरण की लचर प्रगति का संज्ञान लेते कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजस्व विभाग के अमले को कार्यों में कसावट लाने एवं सभी प्रकरणो का अभियान चलाकर शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आपने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट किया कि वे निर्धारित दिवसों में अनिवार्य रूप से कोर्ट में बैठकर राजस्व प्रकरणो की सुनवायी करें। फ़ील्ड रिपोर्ट की प्रत्याशा में लम्बित विषयों पर फ़ील्ड स्टाफ़ को त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित करें। समय पर अनुपालना न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थगित करें। समय पर निराकरण न होने पर सम्बंधित राजस्व अधिकारी ज़िम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने कहा राजस्व विषयों की सतत रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी सुधार परिलक्षित न होने पर या उदासीनता स्पष्ट होने पर सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी कठोर दंड के भागी होंगे। इस दौरान आपने खसरा बी-1 का वाचन, अविविवादित बँटवारा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, एसडीएम जैतहरी ऋषि सिंघई समेत राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।