राजेश सोनी 60 लीटर शराब के साथ धराया
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोरतरा में गणेश साहू के क्रेशर के पास राजेश सोनी भारी मात्रा में बिक्री हेतु कच्ची शराब रखा है, इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली, पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं संध्या रा उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बताए गये स्थान पर कार्यवाही की गई, गणेश साहू के क्रेशर के पास से आरोपी राजेश सोनी पिता रमाकांत सोनी उम्र 36 वर्ष निावसी वार्ड 12 सब्जी मण्डी की 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखी मिली, जिसे जब्ती बनाकर आरोपी राजेश सोनी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विकास सिंह, सउनि राकेश सिंह बागरी, आरक्षक राजेन्द्र सिंह, निखिल श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक चालक रामबहोर प्रजापति की अहम भूमिका रही।