लूट के अंदाज में ब्यौहारी स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों ने छीना नाश्ता व पानी

(सतीश तिवारी)
ब्यौहारी। कोरोना वायरस पूरे देश में लगाए गए लॉक डाउन के चौथे पार्ट में अभी तक मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है, जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र के 11 मजदूरों के महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कट जाने के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। मजदूरों की घर वापसी के लिए ट्रेनें और बसें प्रशासन उन्हें मुहैया करा रहा है,
जिस कारण सड़कों पर मजदूरों की पैदल वापसी का सिलसिला भी कम हो गया है, शुक्रवार की दोपहर करीब 1:50 मिनट पर महाराष्ट्र के ठाणे से चलकर बिहार के दरभंगा तक जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन ब्यौहारी रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी, रेलवे प्रबंधन ने प्रवासी मजदूरों के लिए यहां पर नाश्ते, फल और पानी की व्यवस्था की थी, प्रबंधन ने यहां उन्हें नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए डब्बों के सामने अलग-अलग काउंटर भी बनाए थे, लेकिन जैसे ही ट्रेन यहां पर आकर रुकी मजदूर एक साथ यहाँ लगे के काउंटरों पर उमड़ पड़े और छीना झपटी की स्थिति निर्मित हो गई,जिसके हाथ में जो आया वह उसे लेकर भागने लगा
,करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन किसी को भी किसी प्रकार की हानि आदि नहीं हुई,लगभग सभी मजदूरों को स्टाल से नाश्ते, फल और पानी के बोतलें उपलब्ध हो गई,श्रमिक स्पेशल ट्रेन 22 को कोचों की थी जिसमें लगभग 15 सौ के आसपास श्रमिकों को महाराष्ट्र से बिहार के दरभंगा भेजा जा रहा था।