लॉक डाउन की परिधि से दूर है यह औद्योगिक संस्थान

अनूपपुर। शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित ओरिएंट पेपर मिल का उपक्रम कास्टिक सोडा यूनिट कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी अनूपपुर के लॉक डाउन के आदेश से दूर है। मिल प्रबंधन के अधिकारियों ने आज ही नहीं बीते कई दिनों से लगातार कोरोना संकट के संदर्भ में आ रहे आदेशों की अवहेलना कर, कास्टिक सोडा यूनिट को चालू कर रखा है। रविवार के साथ ही आज सोमवार को भी यहां सुबह यूनिट के मुख्य गेट खुले और सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी यूनिट के अंदर बिना किसी सैनिटाइजर और मास्क तथा अन्य सुरक्षा उपायों के ही प्लांट में कार्य करने गए।
प्लांट में अंदर काम करने से पहले यह श्रमिक काफी देर तक मुख्य मार्ग पर यहां वहां झुंड लगाकर बैठे रहे और फिर प्लांट के गेट खुलने के बाद अंदर चले गए। जाहिर है कि 2 से 3 शिफ्टों में यहां कार्य हो रहा है, जो लगातार जारी है, सवाल यह उठता है कि ओरिएंट पेपर मिल कास्टिक सोडा यूनिट के प्रबंधकों को क्या यहां के कर्मचारियों और आम जनों के जान की कोई फिक्र नहीं है या फिर प्लांट को बंद करने से होने वाले नुकसान की चिंता प्रबंधकों को सता रही है, इस संबंध में यह कार्य कर रहे श्रमिकों और उनके परिजनों ने अनूपपुर जिला प्रशासन से इस संदर्भ में ध्यान देने की मांग की है।