वनों से अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने की बनाई जाएगी नीति: मुख्यमंत्री
(अजय वासवानी+7354157444)
उमरिया। गुरूवाही हेलीपैड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वागत उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बांधवगढ में आयोजित वन विभाग की समीक्षा बैठक में वनों से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करानें की नीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता का आर्शीवाद सरकार को मिला है। अब मध्यप्रदेश सरकार जनता की भलाई, गरीबों , आदिवासियों , किसानों तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए और अधिक प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम डगडौआ में आयोजित जनजातीय गौरव सम्मेलन में आम जनता से विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना ंिसह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा स्वागत किया गया।