विवाहोत्सव समारोह में विशाल रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण का आयोजन 14 को

अखिल विश्व गायत्री परिवार,नर्मदा स्वास्थ्य सेवा और लोक सेवा समिति की अनूठी पहल
धनपुरी/शहडोल। अखिल विश्व गायत्री परिवार व मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान व वृक्षारोपण का आयोजन पहली बार शहडोल संभाग में किया जा रहा है। गायत्री परिवार के क्षेत्रीय वरिष्ठ पी के जैन की पुत्री गीतांजलि के वैवाहिक उत्सव आशीर्वाद समारोह में शहडोल संभाग में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। वृक्षारोपण का कार्यक्रम दोपहर में व रक्तदान शिविर का आयोजन शाम को रखा गया है। 14 दिसम्बर शनिवार को शायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रीजनल कालोनी धनपुरी की डिस्पेन्सरी में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
एस ई सी एल – सोहागपुर क्षेत्र में सीनियर मैनेजर माइनिंग (वीटीसी सेन्टर इंचार्ज) पी के जैन गायत्री परिवार के तत्वावधान में विविध सामाजिक कार्यक्रम व सेवा-सहयोग कार्यों में सदैव तत्पर व अग्रणी रहते हैं. अपनी पुत्री के वैवाहिक उत्सव में उन्होंने कुछ अलग हटकर समाज को एक नया संदेश देना चाहा है।इस सराहनीय कार्य को जागरूक- प्रोत्साहित करने की महती इच्छानुसार ही यह वृक्षारोपण व रक्तदान शिविर करने का आयोजन किया है।
दिवस काल में रीजनल कालोनी में वर- कन्या व परिजनों द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा व सायंकाल आशीर्वाद समारोह के साथ रक्तदान शिविर होगा, जिसमें वर- कन्या व परिजन भी रक्तदान करेंगे।
मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति के संस्थापक-संचालक श्याम बगड़िया ने बताया कि ठंड के सीजन में, सायंकाल के रक्तदान शिविर करने के इस गुरुतर दायित्व को स्वीकार कर शहडोल- अनूपपुर- उमरिया जिला ब्लड बैंक टीम से संपर्क कर । उमरिया जिले कि टीम की संग्रहण अनुमति प्राप्त कर रक्तदान शिविर में पहोच कर अधिक से अधिक संख्या में पहोच कर रक्तदान करने व वर-कन्या को अपना शुभाशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया है।