शहडोल। एमजीएम ने घोषित किये परीक्षाफल, जाने कौन आया प्रथम, द्वितीय व तृतीय

(शम्भू यादव )
शहडोल। जिले के धनपुरी नगरपालिका में स्थित आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित एमजीएम विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। विगत वर्षों की भांति परंपरागत तरीके से गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के उपरांत विद्यालय के उपाध्यक्ष फादर रंजू सक्रिय की उपस्थिति में प्रिंसिपल श्रीमती जॉर्जीना ग्रीस ने वार्षिक परीक्षा परिणाम कक्षा नर्सरी से 11वीं तक अभिभावकों के समक्ष रखा समस्त कक्षाओं में प्रथम द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया उसके साथ ही उन बच्चों का भी जिन्होंने पूरे वर्ष शत-प्रतिशत विद्यालय में उपस्थिति दी उन्हें भी ट्रॉफी प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।



उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची
1) नर्सरी- आदित्य तिवारी प्रथम ,वीरा लालवानी द्वितीय, तनिष्का पंसारे तृतीय
2) एल.के.जी- अंशिका पांडे प्रथम, अनुषा अंसारी द्वितीय, अंशिका पटेल तृतीय
3) यू.के.जी- अभियुक्त पांडे प्रथम, दिव्यांश सिंह द्वितीय ,आराध्य सिंह तृतीय
4) कक्षा1 – अर्पित निगम एवं इनाशी आर्य प्रथम, विराज पांडे एवं अस्मिता तिवारी द्वितीय ,कृष्ण गुप्ता तृतीय
5) कक्षा 2- अश्व नाज प्रथम, अद्विका गुप्ता, शानवी शुक्ला तृतीय
6) कक्षा 3- प्रियांशु जगवानी प्रथम, जॉय हाटी द्वितीय ,असित चंदानी तृतीय
7) कक्षा 4- श्रेष्ठा गुप्ता प्रथम, अहित तिवारी द्वितीय, कनिष्का खरे तृतीय
8) कक्षा 5- अनुभव मिश्रा प्रथम, गौरव भूमिया , गीत जैन एवं मुस्कान निशा द्वितीय ,राजवीर सिंह तृतीय
9) कक्षा 6- हर्षिता सिंह प्रथम ,नमामि सिंह द्वितीय ,दलीशा राज तृतीय
10) कक्षा 7- श्रियांशी गुप्ता प्रथम, मधुरिमा सारंग द्वितीय, इलमा परवीन तृतीय
11) कक्षा 8- रिया राय प्रथम ,अर्चिशा द्विवेदी द्वितीय, मानसी पांडे तृतीय
12) कक्षा 9- ( विज्ञान संकाय) ज्ञानिता केशरी प्रथम, कृतिका राज द्वितीय, वैष्णवी राज तृतीय
( वाणिज्य संकाय) दीपल गुप्ता प्रथम, भूमिका सिंह द्वितीय, किशन सोनी तृतीय
कक्षा 11- हरनीत कौर प्रथम, कोमल रूचंदानी द्वितीय, मोनीष सराफ तृतीय।

इन छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही शत-प्रतिशत
नंदनी 3ए, यशवी मिश्र, 3ए, प्रियांशु जगवानी 3बी, वंश बजाज 4ए, आशिफा निशा 4बी, पार्थ गुप्ता 5ए, दिया पंजवानी 5बी, भूपेंद्र कुमार कश्यप 5बी, मोइन कुमार 6ए, प्रांजलि उरमलिया 6ए, हेतल मांझी 7ए, पालक विश्वकर्मा 7ए, भविष्य मान्यवानी 7बी, दिया कश्यप 8बी, अंकुश प्रजापति 10ए, तनु लोधी 10ए, अनुष्का यादव 10बी, मोनीष सराफ 11ए की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही।