शहडोल में फिर पकड़ाये पशु तस्कर @ पुलिस कर्मी को धक्का देकर भाग रहा परिचालक गिरफ्तार,चालक फरार

( शुभम तिवारी )
शहडोल । बीते दिनों जिले की ब्यौहारी पुलिस द्वारा अवैध रूप से अनूपपुर से शहडोल होते हुए उत्तर प्रदेश के कत्लगाह में ले जाए जा रहे चौपायों से लदे एक ट्रक को पकड़ा था, पुलिस ने आरोपियों के पास से चौपाये भी पकड़े थे, साथ ही कोतमा से लेकर उत्तर प्रदेश के कारोबारियों को ट्रक और साथ में चल रहे चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया था। बुधवार को जिले के गोहपारू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है, गोहपारू पुलिस ने पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है,हालांकि पुलिस ने इस कार्यवाही में सिर्फ वाहन के परिचालक को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की और मौका पाकर वाहन का चालक फरार हो गया।
डीएसपी व गोहपारू थाना प्रभारी सोनाली गुप्ता और गोहपारु थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारियों की सक्रियता से 25 नाग चौपायों को कत्ल होने से बचा लिया गया है।
यह है पूरी घटना
पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल द्वारा पशु तस्करी अवैध रूप से पशु परिवहन में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिलने के बाद ट्रक क्रमांक सीजी 16 सी के 0351 से वध के प्रयोजन से अवैध रूप से पशु परिवहन कर्ता जैतपुर से बरेली दियापीपर तरफ आ रहा था, सूचना मिलने पर परिवीक्षा अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता के साथ सहायक उपनिरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक आलोक सिंह, गिरिराज कंसाना, दीपक रावत, सुरजीत जाट, रोहित कुमार, रंजन राय, सतीश मिश्रा, सोनू दुबे, दिनेश चौहान और गवाह सुनील पांडे व रत्नाकर सिंह को लेकर शासकीय वाहन से दियापीपर बरमनिया रोड में बैरिकेड लगाकर चेकिंग शुरू की गई, इस दौरान बरमनिया तरफ से एक ट्रक त्रिपाल ढककर बड़ी तेजी से लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोका तो ट्रक चालक ट्रक रोड के किनारे शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए वाहन को निकालने लगा, जो वेरीकेट वाहनों की मदद से ट्रक को रोका, तो ट्रक चालक ट्रक से कूदकर नदी की तरफ पास की झाड़ियों की तरफ भाग गया, जिसका पीछा किए जाने से वह नहीं मिला, दूसरी तरफ ट्रक का खलासी कूदकर भागने लगा, जिसे आरक्षक सुरजीत सिंह के द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई, जो खलासी आरक्षक को धक्का देकर उसे चोटिल कर भाग निकला, इसी दौरान अन्य कर्मचारियों के सहयोग से खलासी को पकड़ा गया, जिसके बाद यह जानकारी आई की मोहम्मद रियाज खान पिता अब्दुल शकूर उम्र 35 वर्ष निवासी सिटी थाना जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, वही फरार हुआ ट्रक चालक मोहम्मद फहीम पिता इरशाद निवासी भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
ट्रक के अंदर जांच करने पर 25 नग मवेशी थे, जिसमें 23 नग पड़ा और दो नग भैसे मौजूद थे, पड़िया एवं पड़ा का स्वास्थ्य परीक्षण पशु चिकित्सालय गोहपारू से कराया गया एवं एक मृत पड़ा का पोस्टमार्टम कराया गया।
धक्का देने से आरक्षक सुरजीत सिंह को आई चोटों का मुलाहिजा कराया गया, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रियाज का अब्दुल शकूर मोहम्मद फहीम के खिलाफ के साथ ही ट्रक मालिक आशु खान उर्फ आशा मोहम्मद निवासी कोतमा जिला अनूपपुर के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध 353/ 34 भारतीय दंड विधान के अलावा मध्य प्रदेश कृषि पशु परीक्षण 1960 की धारा 10/ 11/ 14 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) एवं मोटर यान अधिनियम की धारा 184, 66/192 ए,81/177 को प्रमाणित पाया गया सभी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई।
(यह भी पढ़ें)
बैरियर तोड़कर भागे तस्कर, चौपायों सहित गिरोह धराया @ ब्यौहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
http://halehulchal.com/बैरियर-तोड़कर-भागे-तस्कर/