शिकायतकर्ता को शिकायत वापस लेने मिली धमकी
Ajay Namdev-7610528622
गाली-गलौज न करने पर शिकायतकर्ता पर की गई मारपीट
अनूपपुर। वेंकटनगर थाना चौंकी अंतर्गत पीडित महिला इंद्रा चौधरी निवासी ग्राम मुण्डा द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2019 को लिखित शिकायत कर बताया कि 21 जनवरी को लगभग रात 11.30 बजे अपने घर में खाना खाकर अपने बच्चों के साथ बैठी थी और मेरे पति संतोष चौधरी पुराने घर मुण्डा में अपने मां-बाप के पास गए हुए थे तभी पंकज कुमार गुप्ता पिता श्रवण कुमार गुप्ता, संतोष कुमार राठौर पिता द्वारिका राठौर एवं शैलेंद्र कुमार तिवारी निवासी वेंकटनगर निवासी महुदा द्वारा मेरे घर के सामने शराब के नशे में जातिसूचक गालियां और मां-बहन की गालियां चिल्ला-चिल्ला कर देने लगे जब मैं बाहर निकली तो पीडिता महिला ने पूछा आप लोग गाली-गलौज क्यो कर रहे हो तभी और भी अभद्र जातिसूचक गाली गलौज करने लगे और धमकी देने लगे जिसको लेकर पीडित महिला ने चौकी में जाकर शिकायत की है।
पुलिस ने किया मामले को रफा-दफा
पीडित महिला इन्द्रा चौधरी द्वारा लिखित शिकायत के उपरांत पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच न करते हुए पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। जान बूझकर जातिसूचक गाली गलौज व धमकी देने वाले उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध एससी/एसटी धारा के तहत मामला दर्ज न कर धारा 155 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच अधिकारी ने मामले को लीपा पोती कर दिया जिससे मामले में आरोपी व्यक्तियों के हौसले बुलंद हो गए।
एसपी से हुई शिकायत
पीडित महिला इंद्रा चौधरी की शिकायत पर बेंकटनगर चौकी जांच अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर सही कार्यवाही न होने पर दिनांक 28 जनवरी को पुलिस अधीक्षक एवं आजाक थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर के आप बीती घटना बताई और आरोपित के विरुद्ध सही जांच कर न्याया पाने की गुहार लगाई।
शिकायत वापस लेने की धमकी
इंद्रा चौधरी पति संतोष चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर और आजाक थाने में उपरोक्त मामले की शिकायत के उपरांत भी उसके पति संतोष चौधरी पर 4 फरवरी 2019 को संतोष कुमार राठौर एवं उसके साथियों ने मिलकर सुनसान जगह पर चार पहिया वाहन रूकवाकर गाडी की चाभी निकाल कर जातिसूचक गाली गलौज करने लगे और मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई। और शिकायत वापस लेने तक की बात कही गई। पीडित संतोष चौधरी व उसका पूरा परिवार इस घटना के बाद बहुत डरा एवं सहमा हुआ है। संतोष चौधरी द्वारा 5 फरवरी को थाना जैतहरी में पूरी घटना की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गोहार लगाई।
इनका कहना है-
शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत सही तथ्य पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
भानु प्रताप सिंह
थाना प्रभारी जैतहरी