संपत्ति विरूपण के तहत नपा ने हटवाये कांग्रेस के बोर्ड
(Amit Dubey-8818814739)
धनपुरी । लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर रखते हुऐ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सम्पत्ति विरूपण के तहत् नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत 75 नग होर्डिग्स निकलवाये गये, जिसमें तहसीलदार विकाशचन्द्र जैन, मुख्यनगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी, पुरूषोत्तम गुप्ता स्वच्छता निरीक्षक, चन्द्रमणि पाण्डेय उपयंत्री एवं धनपुरी नगर के निर्वाचन प्रभारी सचिन कुमार कचेर भी मौजूद रहें।