सटोरियों के अलग अलग ठिकानो में दबिश, तीन सटोरिओ सहित 9250 रूपए का मशरूका जप्त

सटोरियों के अलग अलग ठिकानो में दबिश, तीन सटोरिओ सहित 9250 रूपए का मशरूका जप्त
(शुभम तिवारी)
थाना गोहपारू पुलिस द्वारा दिनांक 1/10/19 को गोहपारू के अलग अलग जगहों में दबिश देकर सटोरियों पर कार्यवाही की गई हैं इसमें नामचीन सटोरिया प्रकाश यादव पिता नानदाउ यादव उम्र 31 साल निवासी गोहपारू को गिरफ्तार किया गया हैं इसी की सह पर सट्टा का काम कमलभान व अनिल यादव करते थे l गोहपारू पुलिस को जानकारी मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही डी पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना गोहपारू से तीन अलग अलग टीम बनाई गई व इनके ठिकानो पर एक ही समय पर दबिश दी गई लिए व आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, पेन व कुल मशरूका 9250 रुपये बरामद किया गया हैं l कार्यवाही में उप निरीक्षक सुभाष दुवे सउनि नागेंद्र सिंह, रामानंद तिवारी राजेंद्र तिवारी, रंजन, रोहित गिरिराज, सतीश, विकास, व महिला आर कुंती शर्मा रही l आरोपियों के विरुद्ध 4क सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई व अशांति की स्थिति निर्मित करने पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रश्तुत किया गया l