सड़क दुर्घटना दो की मौत, पत्रकार की हालत गंभीर…….

(शुभम तिवारी)
शहडोल। सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात अनूपपुर जिले के कोतमा से शहडोल जिले के केशवाही आ रहे चार पहिया वाहन सवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, मारुति कार क्रमांक एमपी 54ca 0614 में अनूपपुर कोतमा से आ रहे चांद खान,सोनू खान,हीरा और इम्तियाज खान निवासी केसवाही व शहडोल, रात करीब 12:30 पर दुर्घटना का शिकार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ही थाने के साथ ही रात करीब 1:00 बजे 108 और 100डायल को दी, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई,घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया इस दौरान निवासी इम्तियाज खान की मौत हो गई, वहीं आज मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान शहडोल सोहागपुर निवासी हीरा नामक ड्राइवर की मौत होने की खबर है।
वही चांद खान और सोनू खान का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है,बताया गया कि इनमें से सोनू खान बांधवभूमि के शहडोल ब्यूरो हैं और उनके पैर तथा कमर पर गंभीर चोटें आई हैं हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है व्यवसाय समाजसेवी चांद खान की हालत भी फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।