सड़क दुर्घटना बस की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत

(अनिल तिवारी)
शहडोल। अभी कुछ घंटे पहले डॉल सजाने वाले स्टेट हाईवे पर अमृता हॉस्पिटल के समय हुई दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक की मौत होने की खबर है घटना के संदर्भ में बताया गया कि शहडोल से रीवा जा रही पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 p0 457 से मोटरसाइकिल सवार मुकेश बैगा को ठोकर मार दी गई ,
मृतक उमरिया जिले के पानी थाना अंतर्गत का निवासी बताया गया है बस की ठोकर से युवक की मौके पर ही मौत होने की खबर है घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा आदि करवाने के बाद शब को चिकित्सालय ले गई जहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ ही अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है।