साई बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की 14 वीं वर्षगांठ 13 मई को
13 व 14 मई को होंगे विविध कार्यक्रम
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । नगर में बिराजे शिर्डी के साई बाबा मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 14 वीं वर्षगांठ अवसर पर विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन पूरे श्रद्धा उल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण में किया जाएगा। साई बाबा मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई को सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम 5 बजे से नगर में पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो साई मन्दिर प्रांगण से आरंभ होकर पूरे नगर भ्रमण उपरांत हरिहर आश्रम से होकर मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न होगा वही 14 मई को सुबह बाबाजी जी की विशेष पूजा अर्चना दुग्धाभिषेक आरती कन्याभोज उपरांत दोपहर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल ने बताया कि रात्रि में साई बाबा जी के भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी भक्तों से शामिल होकर पुण्यलाभ लेने की अपील की गई है।