सीएमओ ने किया प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण
(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार। नगर परिषद सीएमओ सुश्री सुरेखा जाटव द्वारा प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया गया जिससे हितग्राहियों की अंतिम किश्त जारी की जा सके। सीएमओ ने बताया कि बीएलसी आवास हेतु नए हितग्राही चिन्हित किये जाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, ऐसे समस्त आवासहीन हितग्राही कार्यालय में आवास प्रभारी के पास आकर अपने पट्टा एवं भूमि स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड एवं 2014 से वर्तमान तक सम्पति कर जमा की रसीद दें, जिससे उनका नाम अगली सूची में जारी किया जा सके एवं आवास सुविधा उपलब्ध हो सके। इस योजना में उक्त हितग्राही के पास पूरे भारत में कही भी पक्का मकान दर्ज न हो इसका विशेष ध्यान रहे, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी, जानकारी सही उपलब्ध कराये, जिससे जरूरतमंदों को आवास की सुविधा उपलब्ध हो सके।