सेंट जोसेफ विद्यालय में हुई माँ वीणावादनी की पूजा


(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी नगर के सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में माँ वीणावादिनी सरास्वती की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सेवेस्टियन जार्ज सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं व विद्यालय परिवार ने वैदिक मंत्रोपचार के साथ माँ सरास्वती की पूजा अर्चना हवनादि कर आशीर्वाद लिया। विद्यालय परिवार की तरफ से शास्त्रीय संगीत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही महिलाओ ने माँ सरास्वती के भक्ति गीत गाये और माँ सरास्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
