हाई स्कूल सहित ई-पंचायत भवन का ताला टूटा
(सुरेश मिश्रा+91 84589 45206)
चन्नौड़ी। कोरोना महामारी जैसे संकट से पूरा देश लड़ रहा है, वही चोरो के हौसले और बुलंद होते जा रहे है, आये दिन चोरी की घटनाएं सुर्खियों में बनी रहती हैं, ऐसी ही घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल चन्नौडी और ई-पंचायत भवन में सोमवार की रात्रि को चोरो द्वारा ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिये, सुबह कुछ बच्चे विद्यालय तरफ घूम रहे थे तो, उन्होंने देखा कि विद्यालय का ताला टूटा पड़ा है, जिसकी जानकारी बच्चों द्वारा फोन के माध्यम से प्राचार्या शशि शुक्ला को दी गई। प्राचार्या विद्यालय पहुंच कर कमरे की स्थिति देखी तो, वहाँ रखे दो कम्प्यूटर गायब रहे, जिसकी जानकारी आस-पास के लोगों को भी दी गई।
खेत में फेंका कूलर
दूसरी तरफ पंचायत भवन का ताला तोड़कर रखे एलईडी टीवी और कूलर को भी चोरो ने निशाना बनाया, चोरो द्वारा कूलर को खेत मे ही फेंक दिये और टीवी लेकर भाग खड़े हुए। रोजगार सहायक पुष्पेंद्र सिंह और प्राचार्या शशि शुक्ला द्वारा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज की। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक भारत सिंह और आरक्षक सनत गौतम द्वारा पहुंच कर दोनों जगह का मौका पंचनामा तैयार कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध कायम किया है।