अखिल भारतीय नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार संगठन की वार्षिक आमसभा बैठक सम्‍पन्‍न

0

अखिल भारतीय नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार संगठन की वार्षिक आमसभा बैठक
अनूपपुर। फग्गनसिंह कुलस्ते जी केंद्रीय राज्यमंत्री इस्पात भारत सरकार के द्वारा अखिल भारतीय लेखाकार अशोशिएसन के द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नईदिल्ली में अपना सार्थक उद्बोधन किया गया इस अवसर पर श्री कुलस्ते का केंद्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने पर स्वागत भी किया गया। श्री कुलस्ते के द्वारा लेखाकार संघ के द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया इस आयोजन में सुरेश रेल राज्य मंत्री, दिलीप सेकिया सांसद आसाम, अविनाश धर्माधिकारी पूर्व महानिदेशक नेयुके दिल्ली,सहित अनेको बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही। इस राष्ट्रव्यापी मीटिंग का प्रमुख मुद्दा था कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन में 32-32 सालों से एक ही पद पर सेवाएं दे रहे है लेकिन आज तक जिला युवा समन्वयक के रूप में पदोन्नति नही की गई है बल्कि नई पद स्थापना के लिए विज्ञापन निकाल दिया गया है जिसे निरस्त कर लेखाकारों को इस पद पर लिया जाए जिससे सरकार की राशि भी बचेगी ओर वर्षों से काम कर रहे अनुभवी अधिकारी मिल जाएंगे अभी लेखाकारों का पे लेवल 7 है जो कि दिव्तीय श्रेणी के स्तर में आते हैं जिस पर माननीय केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ओर सुरेश अंगाडि रेल राज्य मंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री के संज्ञान में लाकर निकले गए विज्ञापन को निरस्त करने और लेखाकारों को जिला युवा समन्वयक के पद में भर्ती नियम बदल कर पदोन्नति का लाभ दिलाने की बात कही है पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन में हरि प्रकाश,सतबीर शर्मा,वी के शर्मा,एम रामचंद्र राव, मुकुण्डवल्लभ शर्मा, राजेंद्र शर्मा,मप्र से प्रमुख रूप से राजेन्द्र शर्मा,प्रदीप देशमुख,अतुल पांडे,मनीष चैहान आदि का सक्रिय योगदान रहा जिसमें पूरे देश भर से 350 जिलों के लेखाकारों की उपस्थिति रही। अतुल पांडे सचिव मध्यप्रदेश नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार एसोसिएशन, अखिल भारतीय नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार एसोसिएशन के वार्षिक आम बैठक 7-8 जून 2019 को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होते हुये समस्त लेखाकारों ने जोकि 30-32 सालो से निरंतर सेवा दे रहे है को प्रमोशन ना देना और लेखाकारों की समस्याओं पर विचार न करना जैसे प्रमुख मुदो पर विस्तार से चर्चा कर पुरजोर विरोध किया। अतुल पांडे लेखाकार एवं सचिव मध्यप्रदेश एसोसिएशन ने कहा कि लेखाकारों के मन मे चहूं ओर निराशा का वातावरण है सरकार को चाहिए कि संविधान के तहत निर्धारित पदोन्नति नियमानुसार दी जाये। जिससे की सबका साथ सबका विकास परिकल्पना प्रफुल्लित हो सके बैठक में मध्यप्रदेश से अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,कोषाध्यक्ष प्रदीप देशमुख सीआर जघेला, देवेंद्र द्विवेदी, जे.आर. पांडे एवं पूरी टीम की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed