अचानक लगे आग से अर्जुन का घर जल कर हुआ खाख

Ajay Namdev- 7610528622


अनुपपुर । कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में दोपहर अचानक आबादी के बीच बने एक मकान में आग लगने से ग्रमीणों में उथल पुथल का माहौल रहा , स्थानीय लोगो ने मकान में लगे आग को बुझाने का प्रयास किये लेकिन आग फैलता देख ग्रामीणों ने थाने में सूचना दिए , बड़ी मसक्कत करने के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। दमकल की टीम समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और आगज़नी के बड़े हादसे से कस्बे को बचा पाने में सफल रहें हैं, लेकिन अर्जुन चौधरी का मकान का सब कुछ जलकर खाख हो गया।