अच्छी स्वास्थ सेवा के लिए समाजसेवियों ने सौंपी PPE किट
(मानपुर से जयप्रकाश शर्मा)
मानपुर/उमरिया- लाक डाउन के पाचवे चरण याने अनलॉक 0.1 ने लोगों को नय आयामों से गुजरने पर मजबूर कर दिया है वहीं समाज सेविओ ने भी अपनी अहम भूमिका निभातेच आ रहे है।जहां समाजसेवा के लिए नगर के समाजसेवी राहुल द्विवेदी ने एक बार फिर जरूरतमंदों की सेवाओं के लिए नेक काम किया है। नगर के युवा समाजसेवी राहुल द्विवेदी ने विश्वव्यापी महामारी कोरोना से जंग से लड़ने के लिए मानपुर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर व्ही. एस. चंदेल को PPE किट और फल प्रदान कर सुरक्षित तरीके से स्वास्थ्य सुविधाओं की कामना की। साथ ही सामाजिक दूरी को महत्वूर्ण बताया वहीं अनलॉक 01 के चरण में लोगो को ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। लिहाजा इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि ओ.पी.द्विवेदी, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी, महेन्द्र मिश्रा, महेंद्र सिंह लेखाकार, हरिकृष्णा द्विवेदी , छात्र नेता अंकित सोनी, संतोष नामदेव तथा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।