अज्ञात ट्रैक्टर ने युवती को मारी ठोकर @ गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर

अज्ञात ट्रैक्टर ने युवती को मारी ठोकर
गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर
(रामनारायण पाण्डेय)
जयसिंहनगर। रीवा-शहडोल राजमार्ग पर शुक्रवार की दोपहर गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खन्नौधी के बरहामोड़ में अज्ञात ट्रैक्टर ने 20 वर्षीय युवती को ठोकर मार दी, राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर 108 वाहन से घायल युवती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य जयसिंहनगर में भर्ती कराया गया, हालात गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर कर दिया गया, जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल युवती का नाम सुमन बैगा पिता मिठाईलाल बैगा बताया गया है, वाहन चालक हादसे के बाद से फरार बताया जा रहा है, बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वाहन की तलाश में जुटी हुई है।