अनूपपुर। आश्रय स्थल में कल से भूखे बैठे हैं लोग

न प्रशासन और ना ही समाजसेवियों ने लिया संज्ञान
अनूपपुर। नगर पालिका अंतर्गत बनाए गए आश्रय स्थल वैसे तो 24 घंटे खुला रहता है जहां पर मुसाफिरों का आना-जाना लगा हुआ है, कल से लगभग सैकड़ों मजदूर यहां आकर रात से रुके हुए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक किसी ने भी खाने तक को नहीं पूछा ना ही प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था किया गया और ना ही समाजसेवियों के द्वारा इनकी सुध ली गई। कल रात्रि से यह लोग अभी तक भूखे पड़े हैं जबकि उन्होंने प्रशासन को कई बार जानकारी भी दी, लेकिन सब वही ढाक के तीन पात के बराबर नजर आया। इन मुसाफिरों में महिला, पुरुष के साथ बच्चे वह बूढ़े भी नजर आए, सिर्फ पानी पीकर अपना काम चला रहे हैं, जबकि सुबह ना तो नाश्ता के लिए कोई पूछा और ना ही आने जाने की किसी को फ़िकर है, प्रशासन अपने व्यस्तता को बता कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री पा लेता है वही जो जिम्मेदार है उन्हें भी इसका ख्याल कल से अभी तक नहीं आया है। नगर में सैकड़ों समाजसेवी होंगे लेकिन अभी तक आश्रय स्थल में पहुंचकर किसी ने भी इनका हाल-चाल नहीं जाना है। कहने को तो नगर पालिका के द्वारा सुबह शाम मुफ्त खाना पूरे नगर में जरूरतमंदों को बटवा या जाता है लेकिन जैसी स्थिति इस आश्रय स्थल में बैठे लोगों को है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका द्वारा कितना सहयोग जरूरतमंदों को किया जाता होगा।