अनूपपुर। आश्रय स्थल में पहुंचा खाना पर आप भी देख लीजिए

अनूपपुर ।
नगरपालिका अंतर्गत बनाए गए आश्रय स्थल में प्रशासन ने कल से बैठे हुए लोगों को खाना खिलाना तो शुरू कर दिया, लेकिन उस खाने का स्तर देखकर ही अंदाजा लग जाएगा कि जरूरतमंदों को केवल ऐसे ही खाना दिया जाता है यही अगर कोटा और अन्य जगहों से आए होते नागरिक तो उन्हें ₹140 प्रति थालीवाला खाना खिलाया जाता है यही फर्क प्रशासन को अभी तक नजर नहीं आई अभी भी जो खाना बटवारा जा रहा है निम्न स्तर का दिया जा रहा है उसमें पानी वाली सब्जी और चावल बांटा जा रहा है।
चावल में कंकड़
आश्रय स्थल में खाना खा रहे जरूरतमंदों ने बताया कि उन्हें जो चावल दिया गया है उसमें कंकड़ मिल रहे हैं सब्जी तो इस तरह है वह तो बता ही नहीं सकते उन्होंने कहा कि आप ही इसे देखकर खाने के स्तर का अंदाजा लगा सकते हैं हमारे मजबूरी का इस तरह फायदा नहीं उठाना चाहिए था प्रशासन के भरोसे कल से हम लोग यहां पर बैठे हुए हैं लेकिन बड़ी मुश्किल से सुध ली गई पर इस तरह की सुध ली जाएगी यह हमें नहीं पता था,