अनूपपुर में पंचायतों ने उठाया निराश्रितों को टोटल लॉक डाउन के दौरान भोजन कराने का जिम्मा

0

अनूपपुर। कलेक्टर के निर्देशों के बाद अनूपपुर में पंचायत स्तर पर निराश्रित व दिहाड़ी मजदूरों के पेट भरने की समस्या खत्म होती नजर आ रही है, पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती कर जिला प्रशासन ने उन्हें भोजन तैयार कर घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दे दी है।जिला प्रशासन का यह अनूठा प्रयास सफल होता भी नजर आ रहा है।

जिला पंचायत और फिर उसके बाद जनपद से होती हुई यह पूरी व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत स्तर तक लागू हो गई है, इसके लिए पंचायत स्तर पर हेल्पलाइन नंबर (+917987303454 & +916263204332) जारी किए गए हैं, पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के सचिव के अलावा सरपंच, उपसरपंच तथा स्थानीय समाजसेवियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

उपसरपंच ने उठाया जिम्मा

जिले की जैतहरी जनपद अंतर्गत अनूपपुर और शहडोल जिले की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत बरगवां में भी पंचायत द्वारा निराश्रितों और अन्य लोगों को लॉक डाउन के दौरान भोजन बनवा कर दिए जाने की व्यवस्था की गई है, पंचायत के सचिव छक्के लाल राठौर और उप सरपंच संतोष टंडन ने बताया कि पंचायत में शुक्रवार से ही भोजन बनाने की व्यवस्था कर ली गई है, इसके लिए पूरे पंचायत को 2 सेक्टरों में बांटा गया है, पहले सेक्टर में वार्ड नंबर 1 से लेकर 10 तक बरगवां ग्राम वाले क्षेत्र को रखा गया है, जहां पंचायत सचिव के अलावा जितेंद्र राय नामक स्थानीय युवा और पंचों को सच में शामिल किया गया है ,जो ऐसे लोगों को चिन्हित कर भोजन उन तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं, वहीं दूसरा सेक्टर अमलाई रेलवे स्टेशन के साथ ही बापू चौक, आमा टोला, डोंगरिया टोला और कालरी के क्षेत्र के पांच वालों को शामिल किया गया है, दूसरे तरफ के वार्डों का जिम्मा जनपद सदस्य पवन चीनी ने खुद सम्भाला हुआ है, इनके द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

हालांकि ग्राम बरगवां में कलेक्टर के निर्देश से पहले ही अपने खर्चे पर जनपद सदस्य पवन चीनी व अन्य युवाओं द्वारा बरगवां और देवहरा पंचायत क्षेत्र के निवासियों को चिन्हित कर उन्हें खाद्यान्न और भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था पहले से ही की गई थी, बहरलाल लॉक डाउन के दौरान प्रशासन और समाजसेवी द्वारा की जा रही है पहल सार्थक सिद्ध होती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed