अन्य प्रदेशों से जिले में आ रहे कोरोना को रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत : खनूजा
शहडोल। आज गुरूवार को जिले के कोयलांचल अंतर्गत धनपुरी के वार्ड नंबर 1 कालेज कालोनी और वार्ड नंबर 6 रेलवे कालोनी में क्रमश: 2 और 1 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये जाने की पुष्टि हुई, इससे पहले भी कल बुधवार को बुढ़ार के बस स्टैण्ड के समीप कोरोना संक्रमित मरीज मिला, इसके अलावा पूर्व में भी कोरोना से ग्रसित जो मरीज मिले हैं, सभी दिल्ली, इन्दौर या दिगर जिलों व प्रदेशों से आये हैं, जिन्हें रोकना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष व व्यवसायी बलमीत सिंह खनूजा ने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों के जिले में प्रवेश के दौरान विशेष निगाह रखने के साथ ही उन्हें अलग स्थानों पर क्वारंटीन किये जाने की मांग की है। श्री खनूजा ने कहा कि लॉक डाउन 01 से लेकर पूरे जिले की जनता, व्यापारी, प्रशासन में बैठे अधिकारी व चिकित्सकों के साथ ही पुलिस टीम की पूरी मेहनत पर बाहर से आये लोग पानी फेर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम इस संदर्भ में विचार करें। बुढ़ार के लखेरन टोला, हरे माधव कालोनी में भी जो कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आये थे, वे भी बुढ़ार के न होकर बाहर रह रहे थे और अपने घरों को लौटे थे, शहडोल सहित ब्यौहारी क्षेत्र में भी जो लोग पूर्व में कोरोना पॉजीटिव पाये गये थे, उन सबकी भी यही हिस्ट्री है। श्री खनूजा ने मांग की है कि बाहर से आ रहे लोगों को शहडोल आने पर कम से कम 14 या 21 दिनों तक प्रशासन के द्वारा चिन्हित स्थानों पर रखा जाये, न कि होम क्वारंटीन करवाये जाये।