अब किसी भी संक्रमित व्यक्ति की जानकारी नहीं होगी सार्वजनिक
शहडोल। प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के तहत चिकित्सीय परीक्षण के बाद आई रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति की नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा। चाहे संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई हो या पॉजिटिव। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी शासन ने निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था कि जांच किए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा, लेकिन अधिकांश समय इसका पालन नहीं किया गया। अब पुन: सचेत करते हुए कहा है कि जारी जानकारी में सिर्फ पॉजिटिव और नेगेटिव आने वालों की संख्या ही बताई जा सकती है, सरकार ने उक्त संहिता को कड़ाई से लागू करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया कि जांच के दायरे में आए किसी भी व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरुष अथवा बच्चा किसी का भी नाम किसी भी स्थिति में खुलासा नहीं होगा, इसके लिए सभी संबंधों को पुन: संज्ञान में लाया गया है।