अब जिला व्यापारी संघ ने भी नशे के खिलाफ खोला मोर्चा

0

 शहडोल। 30 दिसंबर की घटना ने शहर की आबोहवा बिगाड़ के रख दी है इसके मद्देनजर शहर के नेता,अध्यक्ष व पार्षदो ने विगत सप्ताह एसपी को ज्ञापन सौंपकर नशे की दुकानों को बंद कराने की मांग की साथ ही ठीहो को चिन्हित भी कराया। वही आज सोमवार दोपहर 1 बजे जिला व्यापारी संघ ने भी शहर को नशा मुक्त कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा इसमें दर्शाया गया कि जिले में हो रहे अपराध का एक महत्वपूर्ण कारण सिर्फ और सिर्फ नशा है नशे के कारण कई घर परिवार टूटते बिखरते चले जा रहे हैं वही पार्षद पुत्र की हत्या के पीछे भी नशा अपनी अहम भूमिका निभाया है वर्तमान हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं वहीं शैक्षणिक संस्थान स्कूल कॉलेज के अधिकांश छात्र नशे के आदी होते जा रहे हैं छात्रों का गिरता स्वास्थ्य परिजनों को चिंता में डालता जा रहा है जिले में ज्यादातर नशा पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र से आने की बात कही हैं वही व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक महोदय से अनुरोध किया है कि नशे की सामग्री पर हो रहे व्यवसाय व सेवन पर भी रोक लगाने की मांग की गई है वही शहडोल जिले को नशा मुक्त कराने का मोर्चा व्यापारी संघ ने भी खोल दिया है व्यापारी संघ में ज्ञापन सौंपते समय जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, महामंत्री प्रकाश ओचानी, डॉक्टर बाल्मिक गौतम ,मीडिया प्रभारी प्रदीप गुप्ता, गोपाल सर्राफ, मनोज सराफ, किशन सनपाल ,प्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र बहादुर ,रघुनाथ एवं नगर के बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed