शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
शहडोल। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कोरोना संक्रमण काल के दौरान किसी भी छात्र की पढाई का नुकसान हो और सभी छात्रों की पढाई भी जारी रहे इसके लिए पूरे जिले में कोविड १९ के समय कलेक्टर सत्येंद्र सिंह द्वारा डिजिलेप कार्यक्रम के तहत बच्चो तक डिजिटल शैक्षिक सामग्री पहुंचाने के लिए समस्त प्राचार्य , विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं जन शिक्षा केंद्रों में पदस्थ सभी सी ए सी को आदेश जारी कर कहा गया है कि कोविड १९ वैश्विक आपदा के कारण पूरे जिले में कक्षा १ से १२ तक के छात्रों को डिजिटल शैक्षिक सामग्री के द्वारा व्हाट्स एप रेडियो टी वी आदि के द्वारा गृह आधारित शिक्षा दी जा रही है। साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु सी एम राइज डीटीटी सी एम राइज डिजिटल टीचर ट्रेनिंग के तहत दीक्षा पोर्टल पर शिक्षकों का पंजीयन एवं प्रारंभिक कोर्स १ का कार्य कराया जा रहा है। जिसके इन सभी कार्यो की समीक्षा कर इन्हे और प्रभावी बनाने के लिए इन कार्रवाई को समय सीमा के अंदर किये जाने को कहा गया है साथ ही ऐसा न करने वाले शिक्षकों एवं प्रभारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई किये जाने के संकेत भी कलेक्टर ने दिए है। इस आदेश के अनुसार ग्राम विद्यालय के शिक्षक और ग्राम सचिव को २३ मई के भीतर उन लोगो को एकत्र करना है जो छात्र को एंड्रॉयड या स्मार्ट फ़ोन दे सके। इन लोगो में छात्र के पिता भाई बहन या नजदीकी कोई भी ऐसा व्यक्ति जो अपना एंड्रॉयड या स्मार्ट फ़ोन उक्त छात्र को दे सके। इसकी मॉनिटरिंग सीएसी ,बीएसी और बी ई ओ करेंगे।
विद्यालय के शिक्षक और ग्राम शिक्षक प्रधानाध्यापक अन्य शिक्षक या ग्राम पंचायत सचिव २३ मई के अंदर प्रत्येक छात्र को रेडियो प्रोग्राम का प्रसारण सुनाना सुनिश्चित करेंगे। जहाँ मोबाइल न चले वहां रेडियो द्वारा किसी मकान या स्कूल भवन में जहाँ पर यह चलित हो वह सोसल डिस्टेसटिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर एंड्रॉयड फ़ोन का लाभ पहुँचाना। साथ ही इसी तय सीमा के अंदर इन्ही अधिकारियों प्रभारियों के द्वारा एंड्रॉयड फ़ोन रेडियो और टीवी से प्रसारण के द्वारा छात्र का लाभ छात्रों तक पहुँचाना भी शामिल है।
सभी शिक्षक सी एम टीचर डिजिटल टीचर ट्रेनिंग में पंजीयन कराएँगे और अनिवार्य रूप से दीक्षा एप को डाउनलोड कर प्रशिक्षण कापहला भाग कोर्स १ सभी शिक्षक पूर्ण करेंगे और इस कार्य के लिए २१ मई तक की समय सीमा तय की गई है ।विद्यालय के शिक्षक और ग्राम शिक्षक प्रधानाध्यापक अन्य शिक्षक या ग्राम पंचायत सचिव २१ मई तक डिजिलेप के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए नारा लेखन मुनादी राशन दुकानों में सम्पर्क , के साथ, क्षेत्र में माइक द्वारा घोषणा करवाएंगे। साथ ही सभी शिक्षक और ग्राम शिक्षक और प्रधानाध्यापक अन्य शिक्षक २१ मई से पुरानी वर्क बुक पर अभ्यास कार्य बच्चो से करवाएंगे।
सभी कार्यो की मॉनिटरिंग सीएसी ,बीएसी और बीईओ करेंगे। डिजिलेप के जिले से प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रत्येक बच्चों तक पहुंच हेतु उपरोक्त के अनुसार कार्यवाही समय सीमा में किया
किया जाना सुनिश्चित करे इन सभी कार्यों की समीक्षा कलेक्टर द्वारा बीईओ और बीआरसी के साथ किया जाएगी और लापरवाही करने वाले शिक्षकों और प्रभारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त सभी शैक्षणिक कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।