अवैध कबाड़ के ठीहे में लगी आग
(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। नगर के बस स्टैंड में रज्जाक खान के कबाड़ के ठीहे में सुबह 8 बजे से आग लगी हुई थी, जिसे बुझाने का प्रयास रज्जाक खान के द्वारा किया जा रहा था, क्योंकि यह कबाड़ अवैध तरीके से एकत्र किया गया है और किसी को जानकारी ना हो इसलिये सुबह से ही आग बुझाने का प्रयास किया, जब आग भड़क गयी तो आस-पास के लोगों ने नगर परिषद् को इसकी सूचना दी, तब नगर परिषद् का फायर ब्रिगेड की गाड़ी आयी और करीब 2 घंटे के बाद आग बुझ पायी, आग बुझाने में नगर परिषद् के कर्मचारी एवं आम जनता का सहयोग रहा।
नगर में जगह-जगह संचालित कबाड़ के ठीहे के बाजरपुरा, बस स्टैंड, 5 नंबर में रिहायसी बस्ती के बीच कबाड़ के ठीहे संचालित है, गौरतलब बात यह है आज जो आग बस स्टैंड में लगी थी, उस दुकान घर में आने-जाने के रास्ते तक कबाड़ रखा हुआ था, इस घर में तीन छोटे-छोटे बच्चे भी थे , नगरवासियो का कहना है इस तरह के कबाड़ के ठीहे नगर के बाहर किये ताकि इस प्रकार की बड़ी घटना ना हो।