अवैध रेत ले लड़ा ट्रैक्टर जब्त @ देवहरा पुलिस की कार्यवाही
अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत देवहरा चौकी क्षेत्र में अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379,414 ताहि0 एवं खनिज अधि0 4/21 एवं 3/181, 5/180.46/195,66/192, 130(3)/177 एम व्ही एक्ट की नालसी नंबर पर कायमी हेतु लाकर पेश किया नकल नालसी अक्षरश जैल है में धाना चचाई में पुलिस सहा0 केन्द्र देवहरा में उप निरी0 के पट पर पटस्थ हूं आज टिनाक 02/06/2020 को प्र आर 48 टलपत सिंह को हमराह लेकर अप0 विवेचना एवं कोरोना वायरस सक्रमण के सन्दर्भ में इतजाम हेतु रवाना हुआ था जो धमण के दौरान सूचना मिली कि ग्राम भगहा स्टोन क्रेशर के पीछे सुथना नाला से गराम धिरौल का सोनांचल जयसवाल उर्फ सोनू अपने ट्रेक्टर क्र0 एमपी 18 एए 7324 में अपने ड्ाईवर मूरत कोल के साथ ट्रेक्टर में लगी ट्राली में सुथना नदी से अवैध रूप से रेता चोरी कर बिक्री करने के लिये ले जा रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ व राहगीर पंचान सुधीर तिवारी उर्फ गुल्लू एवं बसंत साहू के रय.ना होकर भंगहा स्टोन क्रेशर के पास पहुंचा कि
उक्त ट्रेक्टर आता टिखा जिसे रोका गया ट्रेक्टर को मूरत कोल चला रहा था व सोनांचल जयसवाल ड्राईवर के वाजू में बैठा था ट्राली में रेता भरा मिला जिनसे उनके नाम की तर्टीक की गयी चालक अपना नाम मूरत कोल व बाजू में वैठा व्यक्ति अपना नाम सोनांचल जयसवाल ट्रेक्टर मानिक निवासी धिरौल का होना बताया जिससे ट्राली में लोड रेता के सबंध में कागजात मांगा गया नही होना बताया जो मौके से धारा 91 जा0 फो0 की नोटिस टी गयी बाहून मालिक व्दारा वाहन का कोई कागजात-प्रस्तुत नहीं किया और न ही चालक व्दारा डाईविंग लायसेस ही प्रस्तुत किया गया थालक व्दारा बताया गया कि वह सोनांचल के कहने पर सुथना नदी से रेता भरकर विक्री करने के लिये ले जा रहा था जो मीके से पंचनामा समक्ष गवाहान तैयार कर उक्त ट्रेकटर व ट्राली खनिज रेता सहित मुताबिक जमी पत्रक के जस किया गया आरोपी गणों का यह कृत्य धारा 379,414 ताहि0 एव खनिज अधि0 4/21 MMDR Act एवं m act की धारा 3/181, 5/180, 46/196, 66/192, 130(3)/177 mv act का पाये जाने से मौके से उक्त दोनों आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को टी गयी वापसी’, पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जब्त वाहन सुरक्षार्थ थाना लाया गया।